सोना पहली बार साढ़े ₹85 हजार के पार:आयशर मोटर्स के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बने सिद्धार्थ लाल, नायका का तीसरी तिमाही में मुनाफा 51% बढ़ा
कल की बड़ी खबर सोना-चांदी से जुड़ी रही। सोना 10 फरवरी को ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। IBJA के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 966 रुपए बढ़कर 85,665 रुपए हो गया है। वहीं आयशर मोटर्स लिमिटेड (EML) ने अपने बोर्ड में कई बड़े बदलावों की घोषणा की है। कंपनी ने सिद्धार्थ लाल को अपना नया एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बनाया है। कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. सोना पहली बार साढ़े ₹85 हजार के पार: 41 दिनों में ₹9,503 कीमत बढ़ी; इस साल दाम 90 हजार तक जा सकते हैं सोना 10 फरवरी को ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 966 रुपए बढ़कर 85,665 रुपए हो गया है। इससे पहले सोना 84,699 रुपए प्रति दस ग्राम के ऑलटाइम हाई पर था। चांदी में भी आज बढ़त रही। 1 किलो चांदी की कीमत 132 रुपए बढ़कर 95,533 रुपए किलो पर पहुंच गई है। कल चांदी का भाव 95,391 रुपए किलो था। चांदी ने 23 अक्टूबर 2024 को अपना ऑल टाइम हाई बनाया था, तब ये 99,151 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. 2. आयशर मोटर्स ने सिद्धार्थ लाल को नया एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बनाया: विनोद अग्रवाल को वाइस चेयरमैन और बी गोविंदराजन को MD नियुक्त किया आयशर मोटर्स लिमिटेड (EML) ने अपने बोर्ड में कई बड़े बदलावों की घोषणा की है। कंपनी ने सिद्धार्थ लाल को अपना नया एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बनाया है। सिद्धार्थ को एस शांडिल्य के रिटायरमेंट के बाद इस पद पर नियुक्त किया गया है। सिद्धार्थ लाल के अलावा कंपनी ने विनोद अग्रवाल को वाइस चेयरमैन (नॉन-एग्जीक्यूटिव) और बी गोविंदराजन को मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया है। विनोद अग्रवाल वोल्वो ग्रुप के साथ आयशर के जॉइंट वेंचर VE कमर्शियल व्हीकल्स (VECV) के MD और CEO के रूप में बने रहेंगे। वे आयशर मोटर्स के वाइस चेयरमैन के रूप में अतिरिक्त जिम्मेदारियां संभालेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. 3. नायका का तीसरी तिमाही में मुनाफा 51% बढ़कर ₹26.41 करोड़: रेवेन्यू 26.78% बढ़कर ₹2,267 करोड़ रहा, शेयर ने एक साल में दिया 17% रिटर्न ई-कॉमर्स कंपनी नायका का वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 51.34% बढ़कर ₹26.41 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का कॉन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹17.45 करोड़ रहा था। नायका ने आज यानी 10 फरवरी को तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के ऑपरेशन से कॉन्सॉलिडेटेड रेवेन्यू यानी आय में सालाना आधार पर 26.78% की बढ़ोतरी हुई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. 4. RBI ने रेपो रेट घटाया, एफडी पर दरें कम होंगी: अभी देश के बड़े बैंकों में मिल रहा 7.25% तक ब्याज, देखें 5 बड़े बैंकों के इंटरेस्ट रेट भारतीय रिजर्व बैंक यानी, RBI ने शुक्रवार को रेपो रेट में 0.25% की कटौती की है। इससे आने वाले दिनों में लोन सस्ते हो सकते हैं, लेकिन फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरें घट सकती है। अगर आप एफडी करने का प्लान बना रहे हैं तो ये सही समय हो सकता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. 5. रुपया रिकॉर्ड ऑल टाइम लो पर: डॉलर के मुकाबले 44 पैसे गिरकर 87.94 पर आया, विदेशी वस्तुएं महंगी होंगी रुपया 10 फरवरी को अपने रिकॉर्ड ऑल टाइम लो पर आ गया है। इसमें अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 44 पैसे की गिरावट है और यह 87.94 रुपए प्रति डॉलर के अब तक के सबसे निचले स्तर पर आ गया है। इससे पहले डॉलर के मुकाबले रुपया 87.50 पर बंद हुआ था। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, रुपए में इस गिरावट की वजह हाल ही में भारतीय शेयर मार्केट में विदेशी निवेशकों के जरिए की जा रही बिकवाली है। इसके अलावा जिओ पॉलिटिकल टेंशन्स कारण भी रुपए पर नेगेटिव असर पड़ा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…