Monday, July 21, 2025
Latest:
Business

सोना एक हफ्ते में ₹1677 सस्ता हुआ, ₹93,954 पर पहुंचा:अमूल के बाद पराग ने भी बढ़ाए दूध के दाम, SBI की इनकम ₹1.44 लाख करोड़ पहुंची

Share News

कल की बड़ी खबर सोने की कीमत से जुड़ी रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार पिछले शनिवार यानी 26 अप्रैल को सोना 95,631 रुपए पर था, जो अब (3 मई) को 93,954 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 1,677 रुपए कम हुई है। वहीं, अमूल और मदर डेयरी के बाद अब उत्तर प्रदेश की दुग्ध आपूर्ति संस्था लखनऊ दुग्ध संघ (पराग) ने भी दूध की कीमतें बढ़ा दी हैं। यह नई दरें आज यानी 3 मई से लागू हो गई हैं। कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. इस हफ्ते सोने-चांदी में रही गिरावट: सोना ₹1,677 गिरकर ₹93,954 पर आया, चांदी ₹3,559 कम होकर ₹94,125 किलो बिक रही इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में गिरावट रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार पिछले शनिवार यानी 26 अप्रैल को सोना 95,631 रुपए पर था, जो अब (3 मई) को 93,954 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 1,677 रुपए कम हुई है। वहीं, चांदी की बात करें तो ये पिछले शनिवार को 97,684 रुपए पर थी, जो अब 94,125 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। इस तरह इस हफ्ते इसकी कीमत 3,559 रुपए कम हुई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. अमूल के बाद पराग ने भी बढ़ाए दूध के दाम: 1 रुपए महंगा मिलेगा फुल क्रीम और टोन्ड दूध, नई कीमतें आज से लागू हुईं अमूल और मदर डेयरी के बाद अब उत्तर प्रदेश की दुग्ध आपूर्ति संस्था लखनऊ दुग्ध संघ (पराग) ने भी दूध की कीमतें बढ़ा दी हैं। यह नई दरें आज यानी 3 मई से लागू हो गई हैं। कंपनी ने लागत में बढ़ोतरी को इसका कारण बताया है। अब फुल क्रीम दूध का एक लीटर पैक 68 रुपए से बढ़ाकर 69 रुपए कर दिया गया है, जबकि आधा लीटर का पैक 34 रुपए से बढ़ाकर 35 रुपए में मिल रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. SBI की इनकम ₹1.44 लाख करोड़ पहुंची: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक का चौथी तिमाही में मुनाफा घटा, फिर भी दिया बड़ा लाभांश देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) प्रति शेयर 15.90 रुपए का डिविडेंड यानी लाभांश देगा। बैंक ने यह जानकारी शनिवार को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजों के साथ दी। बैंक ने बताया जनवरी-मार्च तिमाही में उसे 18,643 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (स्टैंड अलोन नेट प्रॉफिट) हुआ है। हालांकि, सालाना आधार पर इसमें 10% की कमी आई है। जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक की टोटल इनकम सालाना आधार पर 12.04% बढ़कर 1,43,876 करोड़ रुपए रही। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. इस हफ्ते रिलायंस की मार्केट वैल्यू ₹1.65 लाख करोड़ बढ़ी: शेयरों की खरीदारी बढ़ने से टॉप-10 कंपनियों में 7 का मार्केट कैप ₹2.31 लाख करोड़ बढ़ा देश की सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की मार्केट वैल्यू इस हफ्ते के कारोबार के बाद 1.65 लाख करोड़ रुपए बढ़ी है। अब कंपनी का मार्केट कैप 19.24 करोड़ रुपए हो गई है। रिलायंस के अलावा, टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल की वैल्यू 20,756 करोड़ रुपए बढ़कर 10.56 लाख करोड़ रुपए हो गई है। वहीं, ICICI बैंक ₹19,382 करोड़, HDFC की 11,515 करोड़ और इंफोसिस की 10,902 करोड़ रुपए बढ़ी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5. 2025 टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट 21 मई को लॉन्च होगी: फ्लश डोर हैंडल वाली भारत की पहली प्रीमियम हैचबैक, पहले टीजर में दिखा नया डिजाइन टाटा मोटर्स ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट का पहला टीजर जारी किया है। कंपनी इसे नए डिजाइन और एडवांस फीचर्स के साथ 21 मई को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ये भारत में पहली हैचबैक कार होगी, जिसमें फ्लश डोर हैंडल्स मिलेंगे। टीजर में इसके एक्सटीरियर डिजाइन को रिवील किया गया है। कार में पहले से ज्यादा माडर्न डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं। यह अल्ट्रोज का पहला फेसलिफ्ट अपडेट मॉडल होगा। इसमें फ्लश डोर हैंडल्स के अलावा ल्यूमिनेट LED हेडलैंप्स, 3D फ्रंट ग्रिल और इन्फिनिटी LED टेल लैंप मिलेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें SBI की ‘हर घर लखपति स्कीम’ में करें निवेश: इसमें हर महीने ₹593 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 लाख, देखें इससे जुड़ी खास बातें भारतीय स्टेट बैंक यानी SBI एक खास रिकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम ‘हर घर लखपति’ चला रहा है। इस स्कीम के तहत आप हर महीने छोटी-छोटी रकम जमा करके एक लाख या इससे ज्यादा रुपए इंतजाम कर सकते हैं। इसमें सामान्य नागरिकों को अधिकतम 6.75% और वरिष्ठ नागरिकों (सीनियर सिटीजन) को अधिकतम 7.25% सालाना ब्याज दिया जा रहा है। रिकरिंग डिपॉजिट या RD बड़ी बचत में आपकी मदद कर सकती है। आप इसका इस्‍तेमाल गुल्लक की तरह कर सकते हैं। मतलब आप इसमें हर महीने सैलरी आने पर एक निश्चित रकम डालते रहें और इसके मैच्योर होने पर आपके हाथ में बड़ी रकम होगी। हर घर लखपति का मैच्योरिटी पीरियड आमतौर पर 3 साल से 10 साल तक रहता है। यानी आप 3 साल से 10 साल तक के लिए निवेश कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *