सोचो मत!आज ही घर में लगाएं ये पौधा, परिवार रहेगा खुश, धन-धान्य की भी नहीं होगी
Morpankhi Plants Benefits: घर के वातावरण को शुद्ध रखने के लिए मोर पंखी का पौधा सबसे अच्छा पौधा माना जाता है. इस पौधे से पूरे दिन घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. मोर पंखी विद्या वाला पौधा कहा जाता है. इसे भुजा के नाम से भी जाना जाता है. यह एक सदाबहार पौधा है इसकी छाल लाल व भूरे रंग की होती है. (रिपोर्टः काजल मनोहर/जयपुर)