Tuesday, April 29, 2025
Latest:
Sports

सैयद किरमानी ने अपनी किताब ‘स्टम्प्ड’ लॉन्च की:कपिल देव और कुंबले मौजूद रहे; 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के विकेटकीपर हैं किरमानी

Share News

भारत के वर्ल्ड कप विजेता विकेटकीपर सैयद किरमानी ने अपनी किताब ‘स्टम्प्ड’ लॉन्च की। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रविवार को इवेंट हुआ। कपिल देव, जवागल श्रीनाथ, राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले और वीवीएस लक्ष्मण भी मौजूद रहे। किरमानी ने ऑटो बायोग्राफी में अपने जीवन और क्रिकेट करियर के बारे में बताया। पेंग्विन की लंदन पब्लिकेशन ने बुक को पब्लिश किया। किरमानी के साथ देबाशीष सेनगुप्ता और दक्षेश पाठक भी किताब के ऑथर हैं। इवेंट में इन्फोसिस के चेयरमैन नारायण मुर्थी और आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार भी मौजूद रहे। क्रिकेट को राजनीति से दूर रखना चाहिए
डीके शिवकुमार ने कहा, ‘क्रिकेट को राजनीति से दूर रखना चाहिए। क्रिकेट फैन के रूप में 1983 के दौरान में मैनहेटन में मौजूद था। वहीं मुझे अगले दिन अखबार से पता लगा कि भारत ने वर्ल्ड कप जीत लिया है। इसे मैं कभी नहीं भूल सकता।’ किरमानी ने बर्थडे पर लॉन्च की किताब
सैयद किरमानी ने अपने 75वें जन्मदिन पर ही ऑटोबायोग्राफी को लॉन्च किया। इवेंट में उनके समर्थकों के साथ उनके परिवार के कई सदस्य भी मौजूद रहे। इवेंट खत्म होने के बाद फैन्स किताब पर किरमानी का ऑटोग्राफ लेते भी नजर आए। किरमानी के नाम 3000 रन
विकेटकीपर किरमानी ने भारत के लिए 88 टेस्ट और 49 वनडे खेले। उन्होंने टेस्ट में 2759 और वनडे में 373 रन बनाए। वनडे में 48 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा। उन्होंने टेस्ट में 2 सेंचुरी और 12 फिफ्टी लगाई। 102 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा। किरमानी 1983 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा भी रहे। वेस्टइंडीज के खिलाफ फाइनल में वह नंबर-10 पर बैटिंग करने उतरे। उन्होंने 43 गेंदें खेलीं और 14 रन बनाए। उन्होंने बलविंदर संधू के साथ 10वें विकेट के लिए 22 रन की अहम पार्टनरशिप भी की, जिससे टीम इंडिया 183 रन के स्कोर तक पहुंची। भारत ने 43 रन से फाइनल जीता था। ———————————- क्रिकेट की ये खबरें भी पढ़ें मेलबर्न टेस्ट- ऑस्ट्रेलिया 228/9, लीड 333 रन मेलबर्न में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 9 विकेट पर 228 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम की बढ़त 333 रन पहुंच गई है। पढ़ें पूरी खबर… बुमराह ने कोंस्टास को बोल्ड कर फैंस से कहा- शोर मचाओ​​​​​ सैम कोंस्टास को बोल्ड करने के बाद जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलियाई फैंस से और शोर मचाओ का इशारा करते दिखे। विराट कोहली के विकेट पर कोस्टास ने भी यही किया था। मोहम्मद सिराज ने जब उस्मान ख्वाजा को बोल्ड किया तो दर्शकों को चुप रहने का इशारा किया। केएल राहुल ने स्लिप पर पैरों से कैच पकड़ा, लेकिन बुमराह ने ये गेंद नो बॉल फेंकी थी। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *