सैमसंग गैलेक्सी M55s 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च:50MP सेल्फी और प्रायमरी कैमरे के साथ 6.7 इंच की FHD+ एमोलेड डिस्प्ले, शुरुआती कीमत ₹17,999
कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने आज (27 मई) भारतीय बाजार में गैलेक्सी M55s 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। मिड रेंज सेगमेंट में आने वाले इस फोन में कंपनी ने ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा शामिल है। सैमसंग गैलेक्सी M55s में 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच की फुल HD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी है। कंपनी ने इस फोन को 17,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है, जिसे कई बैंक ऑफर के जरिए डिस्काउंट प्राइस पर भी खरीदा जा सकेगा। 26 सितंबर से यह फोन ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन, कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और अन्य रिटेल आउटलेट्स पर अवेलेबल हो जाएगा। सैमसंग गैलेक्सी M55s 5G : डिजाइन
सैमसंग गैलेक्सी M55s 5G स्मार्टफोन में फ्यूजन डिजाइन दिया गया है, जिसकी थिकनेस 7.8 मिमी है। प्लास्टिक से बने फोन के बैक पैनल में टेक्सचरल पैटर्न लुक दिया गया है। डिवाइस में पीछे की तरफ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और LED फ्लैश है। जबकि फ्रंट पैनल में पंच होल नॉच के साथ फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी M55s 5G : स्पेसिफिकेशन