सेहत को फिट रखती हैं ये औषधियां, जानें इनके सेवन के अनगिनत फायदे
Health Tips: हमारे आसपास कई ऐसे औषधीय पौधे होते हैं, जो सेहत के लिए उपयोगी और फायदेमंद होतें है, लेकिन उनका उपयोग हम इसलिए नहीं कर पाते हैं. क्योंकि हम उन औषधीय पौधे के बारे में अनिभिज्ञ होतें है. कुछ ऐसी औषधियां होती हैं, जिनका उपयोग हम सेहत के लिए कर सकते हैं. यह औषधियां सेहत के लिए रामबाण से कम नहीं होती हैं.