सेहत के लिए सुपरहिट है ये मसाला, नाम है पुस्पा;मिथिलांचल में है जबरदस्त डिमांड
मधुबनी:- मशालों की दुनियां में तहलका मचाने के लिए मिथिलांचल के एक उद्यमी ने जोर-शोर से पांव रख दिए हैं. पुष्पा मसाला के नाम से इसकी ब्रांडिंग की गई है. यहां मिर्ची, धनिया, हल्दी के मसाले अलग-अलग क्वांटिटी में पैक किए जाते हैं. कंपनी का कारोबार मिथिलांचल मे फैला हुआ है. धीरे-धीरे इसका विस्तार अन्य राज्यों के लिए भी किया जा रहा है. कंपनी अपने शुरुआती समय में ही इस उद्योग से अच्छा मुनाफा कमा रही है.