Karanj Tree Benefits: करंज के पत्ते गहरे हरे और चमकीले होते हैं और इसके फूल आसमानी रंग के होते हैं, जो इसे एक आकर्षक ऑर्नेमेंटल पेड़ बनाते हैं. इसके बीजों से निकलने वाला तेल औषधीय गुणों से भरा हुआ होता है. यह वात, कफ, और चर्मरोग जैसी बीमारियों में लाभकारी साबित होता है.