सेहत का खजाना है यह हरी सब्जी, इन 8 औषधीय गुणों से भरपूर
Green onion Benefits: प्रकृति मौसम के अनुसार एक से बढ़कर एक साग और सब्जी प्रदान करती है, जो मानव जीवन के लिए बेहद उपयोगी होती हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं हरा यानी सागा प्याज की, जो ठंड में काफी लाभकारी होता है. एक्सपर्ट की मानें तो इसका साधारण तरीके से सेवन कर अनेकों बीमारियों से बचा जा सकता है.