सेहत और सुंदरता के लिए वरदान है ये स्टार फ्रूट, मोटापा के लिए रामबाण
कमरख को स्टार फ्रूट भी कहा जाता है. इसे काटने पर इसकी शेप तारे यानी स्टार जैसी हो होती है, इसके चलते ही इसे स्टार फ्रूट के Kamrakh Benefits: नाम से जाना जाता है. स्वाद में खट्टा और जूसी होता है. इसका रंग हरा और पीला होता है. इस फल को कच्चा भी खाया जा सकता है. कमरख सिर्फ स्वाद में ही खट्टा-मीठा नहीं होता, बल्कि यह दिल की बीमारियों से बचाने, इम्यूनिटी मजबूत करने और वजन घटाने में भी मदद करता है. आइये आज आपको बताते हैं इसके कुछ चमत्कारी फायदो के बारे में…