Wednesday, July 23, 2025
Latest:
Entertainment

सेल्फी ले रहे फैन पर भड़के एसएस राजामौली:नजदीक आने पर मारा धक्का, कोटा श्रीनिवास के अंतिम दर्शन कर लौट रहे थे

Share News

साउथ के पॉपुलर विलेन कोटा श्रीनिवास का 13 जुलाई को हैदराबाद में निधन हो गया। साउथ इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकार कोटा श्रीनिवास के अंतिम दर्शन करने पहुंचे थे, जिनमें बाहुबली डायरेक्टर एसएस राजामौली भी शामिल थे। इसी दौरान एक वीडियो सामने आया है, जिसमें राजामौली सेल्फी लेने पहुंचे एक फैन को धक्का मारते नजर आए हैं। सामने आए वीडियो में एसएस राजामौली, कोटा श्रीनिवास के अंतिम दर्शन कर उनके जुबली हिल्स स्थित घर से निकलते नजर आए। राजामौली अपनी कार की तरफ बढ़ रहे थे, तभी एक फैन उनके पास सेल्फी लेने पहुंच गया। वो उनके साथ चलने लगा और जैसे ही वो ज्यादा नजदीक पहुंचा राजामौली ने भड़कते हुए उन्हें जोरदार धक्का दे दिया। हैदराबाद में हुए कोटा श्रीनिवास का अंतिम संस्कार 83 साल की उम्र में कोटा श्रीनिवास ने आखिरी सांसें लीं। रविवार को उनका अंतिम संस्कार हुआ। साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी भी कोटा श्रीनिवास को अंतिम विदाई देने पहुंचे थे। इनके अलावा चिरंजीवी, पवन कल्याण, जूनियर एनटीआर, वेकंटेश, राणा दग्गूबाती समेत कई साउथ स्टार्स पहुंचे थे। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू भी कोटा श्रीनिवास के अंतिम दर्शन में शामिल हुए। कई दिग्गज हस्तियों ने दी कोटा श्रीनिवास को श्रद्धांजलि तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भावुक होकर लिखा, ‘प्रख्यात अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव गरु के निधन से गहरा सदमा पहुंचा है। फिल्म उद्योग के लिए उनका न होना एक अपूरणीय क्षति है। हालांकि कोटा गरु अब शारीरिक रूप से हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उन्होंने जो भूमिकाएं निभाईं, उनके माध्यम से वे तेलुगु लोगों के दिलों में हमेशा के लिए बसे रहेंगे। ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति मिले, मैं उनके परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हू।’ आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू ने कोटा श्रीनिवास को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है, ‘अपनी भूमिकाओं से सिनेमा दर्शकों का दिल जीतने वाले प्रसिद्ध अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव का निधन अत्यंत दुखद है। लगभग चार दशकों तक सिनेमा और रंगमंच के क्षेत्र में उनका कलात्मक योगदान और उनके द्वारा निभाई गई भूमिकाएं अविस्मरणीय रहेंगी। खलनायक और चरित्र कलाकार के रूप में उनके द्वारा निभाई गई अनगिनत यादगार भूमिकाएं तेलुगु दर्शकों के दिलों में हमेशा के लिए अंकित रहेंगी। उनका निधन तेलुगु फिल्म उद्योग के लिए एक अपूरणीय क्षति है। 1999 में, उन्होंने विजयवाड़ा से विधायक के रूप में चुनाव जीता और जनता की सेवा की। मैं उनके परिवारजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।’ साउथ सिनेमा के इन सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि कोटा श्रीनिवास की पॉपुलर फिल्में कोटा श्रीनिवास ने फिल्म सन ऑफ सत्यमूर्ति में अल्लू अर्जुन के साथ काम किया था। इसके अलावा वो अमिताभ बच्चन की फिल्म सरकार में भी अहम किरदार निभा चुके हैं। हिंदी फिल्मों प्रतिघात, रक्त चरित्र और टाइगर श्रॉफ की बागी में भी विलेन का रोल निभा चुके हैं। कोटा श्रीनिवास को आखिरी बार साल 2023 की फिल्म कब्जा में देखा गया था। फिल्म में उपेंद्र राव, राजकुमार, किच्चा सुदीप, श्रिया सरन अहम किरदारों में थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *