सेब, सोंठ, लहसुन, नींबू, दालचीनी से बनी ये चटनी, इन बीमारियों में लाभदायक
Health Tips: आज के समय बुजुर्गों के साथ ही युवाओं में भी बीपी की समस्या रहने लगी है. ऐसे में बीपी बढ़ने या फिर घटने पर लोग अंग्रेजी दवाइयों का सेवन करते हैं, जो आराम तो देती है, लेकिन दूसरी तरफ उसके कई साइड इफेक्ट भी सामने आते हैं. अगर किसी को बीपी घटने या फिर बढ़ने की समस्या है. साख ही कोलेस्ट्रोल का बढ़ना, शरीर में कमजोरी महसूस होना या फिर सांस की प्रॉब्लम है तो वह एक स्पेशल चटनी से इन चीजों से छुटकारा पा सकता है. जिसको खाने के बाद आपके शरीर में होने वाली इन सभी प्रॉब्लम से छुटकारा मिल जाएगा.