सेबी ने पटेल वेल्थ एडवाइजर्स को मार्केट से बैन किया:कंपनी ने फर्जी ऑर्डर लगाकर निवेशकों से ₹3.22 करोड़ की धोखाधड़ी की; 4 डायरेक्टर्स पर भी प्रतिबंध
शेयर बाजार में निवेशकों को फंसाने के लिए फर्जी ऑर्डर लगाकर गैरकानूनी मुनाफा कमाने वाली कंपनी का खुलासा हुआ है। सेबी ने पटेल वेल्थ एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड (PWAPL) को ऑर्डर स्पूफिंग (धोखाधड़ी) के आरोप में ट्रेडिंग पर प्रतिबंध लगाते हुए 3.22 करोड़ रुपए की अवैध कमाई वापस देने का अंतरिम आदेश दिया है। साथ ही कंपनी के 4 डायरेक्टर्स को भी शेयर बाजार से बैन कर दिया गया है। सेबी ने ये कार्रवाई अंतरिम आदेश (बिना दोषियों की सुनवाई) के जरिए की है। अब कंपनी की डीटेल्ड जांच की जाएगी। 3 पॉइंट में समझें पूरा मामला 15 दिन के अंदर लौटाने होंगे पैसे सेबी ने PWAPL को 15 दिनों के भीतर 3.22 करोड़ रुपए, 12% सालाना ब्याज के साथ वापस लौटाने का आदेश दिया है। PWAPL को अपने खाते से ट्रेडिंग करने पर रोक लगा दी गई है। इसी के साथ कंपनी के डायरेक्टर्स राहुल पटेल, निकुंज पटेल और हर्ष पटेल को किसी भी स्टॉक ब्रोकर या इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से जुड़ने से प्रतिबंधित किया गया। सेबी ने कहा PWAPL ने निवेशकों को धोखा दिया मामले में सेबी के होल-टाइम मेंबर कमलेश वार्ष्णेय ने कहा कि PWAPL ने बाजार की कीमतों को मनमाने ढंग से प्रभावित कर निवेशकों को धोखा दिया है। यह प्रैक्टिस बाजार के लिए खतरनाक है।