Monday, December 23, 2024
Latest:
Entertainment

सेक्सुअल फेवर मांगने के आरोप में एक्टर मुकेश की सफाई:कहा- मुझे ब्लैकमेल किया, पैसे नहीं दिए तो फंसाया, एक्ट्रेस मीनू मुनीर ने हैरेसमेंट के आरोप लगाए हैं

Share News

मलयाली फिल्म इंडस्ट्री बीते लंबे समय से महिला कलाकारों के साथ हो रहे शारीरिक शोषण के मामले सामने आने से सुर्खियों में है। हाल ही में एक्ट्रेस मीनू मुनीर ने सीनियर मलयाली एक्टर मुकेश पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने फिल्म के सेट पर उनका हैरेसमेंट किया है और एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट में जॉइनिंग करवाने के लिए सेक्सुअल फेवर मांगा है। मीनू मुनीर के आरोपों पर अब एक्टर मुकेश ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने एक्ट्रेस पर पलटवार कर कहा है कि उन्हें पैसों के लिए लंबे समय से ब्लैकमेल किया जा रहा था। सीनियर एक्टर मुकेश ने एक फेसबुक पोस्ट शेयर कर लिखा है, सच्चाई सामने आनी ही चाहिए, कानूनी कार्यवाही का सामना करना ही पड़ेगा। मैं अपने और उन सभी निर्माताओं के खिलाफ लगाए जा रहे आरोपों की जांच किए जाने का स्वागत करता हूं। इस मामले में निष्पक्ष और ट्रांसपेरैंट जांच की जरुरत है। तब ही लोगों द्वारा चर्चा किए जा रहे आरोपों की असलियत सामने आएगी। आगे एक्टर ने लिखा है, ये पॉलिटिकल ड्रामा साल 2018 में भी हुआ था। साल 2009 में मीनू कुरियन ने खुद हमसे अपना परिचय करवाया था, खुद को सिनेमा एस्पिरेंट बताते हुए। वो मुझसे एक फोटो एल्बम के साथ आकर मिली थीं। जब भी कोई फिल्मों में काम करने की इच्छा लिए आता है, तो वो फोटो लेकर ही आता है। मैंने उनसे कहा था कि मैं अपनी तरफ से उन्हें काम दिलवाने की पूरी कोशिश करूंगा। यहां तक की उन्होंने बाद में मेरे अच्छे बिहेवियर की तारीफ करते हुए मेरा शुक्रिया भी अदा किया था। उस वक्त तो उन्होंने मीटिंग में मेरे किसी तरह के बुरे व्यवहार की शिकायत जाहिर नहीं की थी। आगे एक्टर ने बताया है इस मुलाकात के बाद मीनू ने साल 2022 में उनसे दोबारा संपर्क किया था। तब वो अपना नाम मीनू मुनीर इस्तेमाल कर रही थीं। इस पर मुकेश ने कहा है, उन्होंने तब मुझसे फाइनेंशियल मदद मांगी थी। उन्होंने मुझे वॉट्सऐप मैसेज किया था, जिसमें उन्होंने 1 लाख रुपए मांगे थे। मेरे पास दूसरा भी मैसेज आया कि अगर मैं उन्हें पैसे नहीं देता तो दूसरी कम्युनिटी के लोग भी इसमें हस्तक्षेप करेंगे। एक्टर ने बताया है कि जब उन्होंने पैसे नहीं दिए तो मीनू के पति ने उन्हें मैसेज कर बड़े अमाउंट की मांग की। एक्टर ने कहा, ये गैंग मुझे पैसों के लिए लंबे समय से ब्लैकमेल कर रही थी और अब मौका मिलते ही उन्होंने इसे मेरे ही खिलाफ इस्तेमाल किया है। मैं ये सब सबूत के साथ बता रहा हूं। मेरे पास वो मैसेज हैं, जो उन्होंने मुझे भेजे हैं। मैं वो नहीं हूं जो कभी किसी की पर्सनालिटी या गरिमा को ठेस पहुंचा सकता है। लेकिन मैं इस ब्लैकमेलिंग के षड्यंत्र के आगे झुकने वाला नहीं हूं। मीनू मुनीर का आरोप- फिल्म के सेट पर बदसलूकी की बीते दिन एक्ट्रेस मीनू मुनीर ने एक फेसबुक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने सीनियर एक्टर मुकेश समेत 5 लोगों की तस्वीरें शेयर कर उन पर वर्बल और फिजिकल हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे। एक्ट्रेस ने कहा था कि साल 2013 में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके साथ हैरेसमेंट किया गया था। साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी कहा था कि उन पर फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का दबाव भी बनाया गया था। कई एक्ट्रेस ने सीनियर एक्टर्स पर लगाए संगीन आरोप हाल ही में मलयाली एक्ट्रेस सोनिया मल्हार ने खुलासा किया था कि साल 2013 में फिल्म शूटिंग के दौरान एक एक्टर ने उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की थी। एक्ट्रेस गीता विजयन और श्रीदेविका ने भी डायरेक्टर तुलसीदास पर फिल्म शूटिंग के दौरान सेक्शुअल हैरेसमेंट करने का आरोप लगाया है। वहीं एक जूनियर आर्टिस्ट ने भी सीनियर बाबूराज पर आरोप लगाए हैं कि साल 2019 में बाबूराज ने उन्हें घर बुलाकर जबरदस्ती करने की कोशिश की थी। वेटरन मलयाली एक्टर सिद्दीकी पर भी एक एक्ट्रेस ने दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं, जिसके बाद उन्होंने AMMA (एसोशिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स) के महासचिव के पद से इस्तीफा दे दिया है। एक्टर बाबूराज भी इस एसोसिएशन के जॉइंट सेक्रेटरी हैं। क्यों विवादों में मलयाली फिल्म इंडस्ट्री? बताते चलें कि बीते कई सालों से रीजनल सिनेमा से जुड़ी ऐसी कई घटनाएं सामने आ रही हैं, जिनमें महिला कलाकारों ने खुलासे किए हैं कि फिल्मों में काम देने के बदले कई बड़े फिल्ममेकर्स ने उनसे आपत्तिजनक मांग की हैं। वहीं कुछ महिला कलाकारों ने बताया है कि शूटिंग के दौरान उनके साथ यौन शोषण किया गया है। बढ़ते मामले देखते हुए 2019 में रिटायर्ड न्यायमूर्ति हेमा की अध्यक्षता में एक 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था, जो ऐसे मामले पर बारीकी से नजर रख रही थी। कमेटी का गठन होने के करीब 4 साल बाद 19 अगस्त को हेमा कमेटी ने केरल सरकार को 233 पन्नों की एक रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें कई बड़े कलाकारों द्वारा शोषण किए जाने की बात सामने आई है। रिपोर्ट आते ही कई एक्ट्रेसेस अपने साथ हुए शोषण का खुलासा कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *