Monday, July 21, 2025
Latest:
Entertainment

सेक्शुएल हैरेसमेंट से कांपने लगी थीं जेमी लीवर:कहा- 10-12 साल की उम्र में स्कूल के बाहर आदमी ने दिखाया प्राइवेट पार्ट, अश्लील हरकतें कीं

Share News

जॉनी लीवर की बेटी, कॉमेडियन और एक्ट्रेस जेमी लीवर ने हाल ही में बताया है कि महज 10-12 साल की उम्र में उन्हें पब्लिक प्लेस में सेक्शुअली हैरेस किया गया था। वो स्कूल से लौट रही थीं, जब एक आदमी उन्हें अपना प्राइवेट पार्ट दिखाते हुए अश्लील हरकतें करने लगा था। ये देख कर वो कांपने लगी थीं। हॉटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में जेमी ने सेक्शुअल हैरेसमेंट का डरावना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा, एक दिन में एनुअल फंक्शन की रिहर्सल करके जा रही थी। मेरे ड्राइवर ने मुझे पिक किया और कहा बेटा गाड़ी में जाकर बैठ जाओ और वो मेरे भाई के आने का इंतजार करने लगा। मैं गाड़ी में बैठी थी और मेरी फ्रेंड हम बाजू में बैठकर बातें कर रहे थे पीछे वाली सीट पर। मैं उसकी तरफ देखकर बातें कर रही थी और वो लड़का उसके पीछे खिड़की के पीछे प्राइवेट पार्ट दिखाकर अश्लील हरकतें करने लगा। मुझे समझ ही नहीं आ रहा था कि वो क्या कर रहा है। मैंने पहली बार मेल पार्ट देखा था। मैं इतनी शॉक हो गई कि मुझे समझ ही नहीं आया कि क्या हो रहा है। तो मैंने अपनी दोस्त को देखा और कहा कि एक क्रीपी लड़का तुम्हारे पीछे है वो क्या कर रहा है। मैं बहुत छोटी थी। मैं कांपने लगी थी। मैं हिल रही थी क्योंकि मुझे लगा कि वो लड़का कार का दरवाजा खोलकर कुछ कर न दे। आगे जेमी ने कहा, मैं काफी डर गई, फिर उसने कहा कि मुझसे बातें करते रहो, मुझे देखो। मैंने कहा ठीक है, हम बातें करने लगे फिर मैं धीरे से जाकर गाड़ी का सेंट्रल लॉक किया, गाड़ी के सारे लॉक्स बंद गए और हम गाड़ी के अंदर ही बैठे थे। उस लड़के को एहसास हुआ कि हम उसे नहीं देख रहे तो वो वहां से चला गया। मेरे जेहन में अब भी ये है। वो बहुत डिस्टर्बिंग था। ये स्कूल में हुआ। मैं 10-12 साल की थी। जेमी लीवर ने बातचीत में ये भी बताया है कि इसके अलावा भी कई बार उनके साथ इस तरह की घटनाएं हुई हैं। वो ज्यादातर बस में सफर किया करती थीं, जहां लड़के गलत हरकतें करते थे। उन्होंने ये भी बताया कि स्कूल बस का कंडक्टर भी उन्हें गलत तरीके से छूता था। बताते चलें कि जेमी लीवर कई कॉमेडी शोज का हिस्सा रही हैं। इसके अलावा वो किस किस को प्यार करूं, हाउसफुल 4 और भूत पुलिस जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *