Business

सेंसेक्स 85,966 और निफ्टी ने 26,271 का ऑलटाइम हाई बनाया:अभी बाजार में 80 अंक की तेजी, IT सेक्टर शेयर्स में सबसे ज्यादा बढ़त

Share News

शेयर बाजार ने आज यानी 27 सितंबर को लगातार 8वें दिन ऑल टाइम हाई बनाया। सेंसेक्स ने 85,966 और निफ्टी ने 26,271 का स्तर छुआ। अभी सेंसेक्स 80 अंक की तेजी के साथ 85,910 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 40 अंक की बढ़त है, ये 26,250 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 34 में तेजी और 16 में गिरावट है। NSE के सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो IT सेक्टर के शेयर्स में सबसे ज्यादा तेजी है। एशियाई बाजारों में भी आज तेजी डिफ्यूजन इंजीनियर्स के IPO के लिए बोली लगाने का आज दूसरा दिन डिफ्यूजन इंजीनियर्स लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO में निवेश का आज दूसरा दिन है। पहले दिन डिफ्यूजन इंजीनियर्स का IPO टोटल 7.34 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 11.58 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 0.03 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 6.85 गुना सब्सक्राइब हुआ। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें… कल भी बाजार ने बनाया था ऑल टाइम हाई इससे पहले कल यानी 26 सितंबर को शेयर बाजार ने लगातार 7वें दिन ऑल टाइम हाई बनाया था। सेंसेक्स ने 85,930 और निफ्टी ने 26,250 का स्तर छुआ था। दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 666 अंक (0.78%) की तेजी के साथ 85,836 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 211 अंक (0.81%) की तेजी रही, ये 26,216 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में तेजी और 4 में गिरावट थी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 41 में तेजी और 9 में गिरावट थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *