Friday, July 18, 2025
Latest:
Business

सेंसेक्स 550 अंक चढ़कर 82,250 पर कारोबार कर रहा:निफ्टी में भी 150 अंक की तेजी; मेटल, बैंकिंग और रियल्टी शेयरों में ज्यादा खरीदारी

Share News

हफ्ते के पहले कारोबार दिन आज यानी सोमवार, 26 मई को शेयर बाजार में तेजी है। सेंसेक्स करीब 550 अंक चढ़कर 82,250 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 150 अंक की तेजी है, ये 25,000 के स्तर पर है। सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों में तेजी है, एक में गिरावट है। महिंद्रा, पावर ग्रिड टाटा मोटर्स सहित कुल 6 शेयर 2% तक ऊपर हैं। जोमैटो में करीब 3.5% की गिरावट है। निफ्टी के 50 में से 48 शेयरों में तेजी और 2 में गिरावट है। NSE के सभी सेक्टर्स में तेजी है। ऑटो, मेटल, बैंकिंग और रियल्टी स्टॉक्स में 1% तक ऊपर कारोबार कर रहे हैं। ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार शुक्रवार को बाजार 769 अंक चढ़ा था पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबार दिन यानी शुक्रवार, 23 मई को सेंसेक्स 769 अंक चढ़कर 81,721 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 243 अंक की तेजी रही, ये 24,853 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में तेजी, जबकि दो में गिरावट रही। जोमैटो, पावर ग्रिड, ITC और बजाज फिनसर्व के शेयरों में 3.5% तक की तेजी रही। नेस्ले इंडिया समेत कुल 14 शेयरों में 1.8% तक की तेजी रही। सनफार्मा और एयरटेल 1.8% तक फिसले। निफ्टी के 50 शेयरों में से 46 में तेजी और 4 में गिरावट रही। NSE के FMCG इंडेक्स में 1.63%, प्राइवेट बैंक में 1.08%, IT इंडेक्स में 0.95%, मेटल में 0.76% और रियल्टी में 0.64% की तेजी रही। फार्मा और हेल्थ केयर में मामूली गिरावट रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *