सेंसेक्स 500 अंक चढ़कर 80 हजार के पार:निफ्टी 150 अंक चढ़ा, भारत-अमेरिका ट्रेड डील के पॉजिटिव संकेत का असर; HCL टेक का शेयर 6% चढ़ा
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन आज यानी बुधवार, 23 अप्रैल को शेयर बाजार में तेजी है। सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा चढ़कर 80,000 के ऊपर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी करीब 150 अंक की तेजी है, ये 24,300 के ऊपर है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में तेजी है। HCL टेक के शेयर में करीब 6% की तेजी है। टेक महिंद्रा, इंफोसिस और इंडसइंड बैंक करीब 3% ऊपर कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी के 50 शेयरों में से 44 में तेजी है। NSE के सभी सेक्टर्स में तेजी है। सबसे ज्यादा IT में 2.61%, रियल्टी में 1.15%, ऑटो में 1% और मेटल में 0.70% का उछाल है। अमेरिका-भारत ने ट्रेड डील के लिए शर्तें फाइनल की अमेरिका और भारत ने ट्रेड डील के लिए शर्तों को फाइनल कर दिया है। इसे टर्म्स ऑफ रेफरेंस (ToRs) कहते हैं। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कल यानी, मंगलवार 22 अप्रैल को जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में एक इवेंट में ये जानकारी दी। जेडी वेंस ने कहा “मेरा मानना है कि यह राष्ट्रपति ट्रम्प और प्रधानमंत्री मोदी के विजन को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। यह फाइनल डील का एक रोडमैप तैयार करेगा।” ग्लोबल मार्केट में तेजी, विदेशी निवेशकों की खरीदारी जारी कल बाजार में रही थी तेजी हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार, 22 अप्रैल को शेयर बाजार में तेजी रही। सेंसेक्स 187 अंक चढ़कर 79,596 पर बंद हुआ। निफ्टी में 42 अंक की तेजी रही, ये 24,167 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 14 में रही। ITC, HUL, MM, HDFC बैंक और जोमैटो में 2.50% तक चढ़कर बंद हुए। इंडसइंड बैंक का शेयर 4.73% गिरा। वहीं, पावर ग्रिड, एयरटेल, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व और अडाणी पोर्ट्स के शेयरों में 2.3% तक गिरावट रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 गिरकर बंद हुए। हालांकि, NSE के सेक्टोरल इंडाइसेस में रियल्टी में 2.42%, FMCG में 1.89%, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1.50%, निफ्टी हेल्थकेयर में 0.80% और सरकारी बैंक में 0.75% की तेजी रही। ———————– बिजनेस से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… अमेरिका-भारत ने ट्रेड डील के लिए शर्तें फाइनल की: उपराष्ट्रपति जेडी वेंस बोले- इससे दोनों देशों के बीच फाइनल डील का रोडमैप तैयार होगा अमेरिका और भारत ने ट्रेड डील के लिए शर्तों को फाइनल कर दिया है। इसे टर्म्स ऑफ रेफरेंस (ToRs) कहते हैं। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने आज यानी, मंगलवार 22 अप्रैल को जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में एक इवेंट में ये जानकारी दी। जेडी वेंस ने कहा “मेरा मानना है कि यह राष्ट्रपति ट्रम्प और प्रधानमंत्री मोदी के विजन को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। यह फाइनल डील का एक रोडमैप तैयार करेगा।” वेंस चार दिन के भारत दौरे पर हैं। सोमवार 21 जनवरी को वे दिल्ली पहुंचे थे। वे सुबह अक्षरधाम मंदिर गए, शाम को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इसके बाद रात में ही जयपुर पहुंच गए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…