सेंसेक्स 426 अंक गिरकर 79,942 पर बंद:निफ्टी में 126 अंक की गिरावट रही, ये 24,340 के स्तर पर बंद
छोटी दीपावली के दिन आज यानी 29 अक्टूबर को सेंसेक्स में 426 अंक की गिरावट रही और यह 79,942 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 126 अंक गिरकर 24,340 के स्तर पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में गिरावट और 11 में तेजी रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 में गिरावट और 19 शेयरों में तेजी रही। NSE के सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट फाइनेंशियल सर्विसेज और फार्मा के शेयरों में रही। फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर 1.45% गिरा। जबकि, फार्मा के शेयर में 1% की गिरावट रही एशियाई बाजार में मिलाजुला कारोबार कल बाजार में तेजी रही थी
कल यानी धनतेरस के दिन (29 अक्टूबर) सेंसेक्स दिन के निचले स्तर 79,421 से 948 अंक संभला। दिनभर के कारोबार के बाद यह 363 अंक की तेजी के साथ 80,369 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी दिन के निचले स्तर 24,140 से 326 अंक संभलकर 127 अंक की तेजी के साथ 24,466 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में तेजी और 13 में गिरावट रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 में तेजी और 18 में गिरावट रही। वहीं एक शेयर में कोई भी बदलाव नहीं हुआ। NSE का फाइनेंशियल सर्विसेज शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही। एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर का IPO आखिरी दिन 2.73 गुना सब्सक्राइब
ट्रांसपोर्ट, कंस्ट्रक्शन, ऑयल एंड गैस सेक्टर में काम करने वाली कंपनी एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के IPO के लिए बोली लगाने का कल यानी 29 अक्टूबर को आखिरी दिन था। शाम 4 बजे तक यह एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर टोटल 2.73 गुना सब्सक्राइब हुआ। 4 नवंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे।