सेंसेक्स 300 अंक ऊपर 80,500 पर कारोबार कर रहा:निफ्टी भी 100 अंक से ज्यादा चढ़ा, बैंकिंग शेयरों में 2.3% तक की तेजी
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन आज यानी मंगलवार, 29 अप्रैल को शेयर बाजार में तेजी है। सेंसेक्स 300 अंक चढ़कर 80,500 के पार कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 100 अंक की तेजी है, ये 24,400 के स्तर पर है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में तेजी है। इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, SBI, एक्सिस बैंक और रिलायंस के शेयर में 2.3% तक की तेजी है। वहीं, सनफार्मा, पावर ग्रिड और नेस्ले के शेयर में मामूली गिरावट है। निफ्टी के 50 में से 37 शेयरों में तेजी है। NSE के सेक्टोरल इंडाइसेज में सरकारी बैंक का इंडेक्स सबसे ज्यादा 1.73% चढ़ा है। इसके अलावा, ऑयल एंड गैस, ऑटो, मेटल और मीडिया सेक्टर में 1% तक की तेजी है। ग्लोबल मार्केट में मिला जुला कारोबार बाजार में तेजी की 3 वजह: एथर एनर्जी के IPO का दूसरा दिन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी का IPO कल यानी 28 अप्रैल से ओपन हो गया है। निवेशक इसके लिए 30 अप्रैल तक बोली लगा सकेंगे। इस IPO का इश्यू प्राइस ₹304-₹321 प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी इस पब्लिक इश्यू के जरिए 8.18 करोड़ शेयर्स बेचकर ₹8,750 करोड़ जुटाना चाहती है। कल शेयर बाजार में 1000 अंक से ज्यादा की तेजी रही थी शेयर बाजार में सोमवार, 28 अप्रैल को तेजी रही। सेंसेक्स 1,005 अंक (1.27%) की तेजी के साथ 80,218 के स्तर पर बंद हुआ। ये इसका 4 महीने का हाई लेवल है। निफ्टी में भी 289 अंक (1.20%) की तेजी रही, ये 24,328 पर बंद हुआ। आज बैंकिंग, मेटल और फार्मा शेयर्स में तेजी रही। वहीं FMCG और IT शेयर्स पर दबाव देखने को मिला। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में तेजी और 7 में गिरावट रही। वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में से 39 शेयर बढ़कर और 11 शेयर गिरकर बंद हुए।