Thursday, April 24, 2025
Latest:
Business

सेंसेक्स 150 अंक गिराकर 80,000 के स्तर पर:निफ्टी भी 50 अंक लुढ़का, NSE के फार्मा और सरकारी बैंक सेक्टर में मामूली तेजी

Share News

लगातार 7 दिन तेजी के बाद आज यानी गुरुवार, 24 अप्रैल को शेयर बाजार में गिरावट है। सेंसेक्स करीब 150 अंक गिरकर 80,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 50 अंक की गिरावट है, ये 24,300 के स्तर पर है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में गिरावट है। जोमैटो, एयरटेल और ICICI बैंक के शेयर में 1% की गिरावट है। जबकि, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स और बजाज फाइनेंस के शेयर में 1% से ज्यादा की तेजी है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 में गिरावट है। NSE सेक्टोरल इंडाइसेज में ऑटो, मेटल और मीडिया में मामूली गिरावट है। फार्मा और सरकारी बैंकिंग शेयर में मामूली तेजी है। ग्लोबल मार्केट में तेजी, विदेशी निवेशकों की खरीदारी जारी कल लगातार 7वें दिन बाजार में रही थी तेजी हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार, 23 अप्रैल को शेयर बाजार में लगातार 7वें दिन तेजी रही। सेंसेक्स 521 अंक चढ़कर 80,116 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 162 अंक की तेजी रही, ये 24,329 पर पहुंच गया है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में तेजी रही। चौथी तिमाही में उम्मीद के मुताबिक नतीजों के बाद HCL टेक के शेयर में 7.72% की तेजी रही। टेक महिंद्रा, इंफोसिस और टाटा मोटर्स के शेयर में 5% तक की तेजी रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 38 चढ़कर बंद हुए। NSE का IT सेक्टर 4.34% ऊपर बंद हुआ। इसके अलावा, ऑटो में 2.38%, फार्मा में 1.40%, हेल्थकेयर में 1.34%, रियल्टी में 1.33% और मेटल में 0.78% की तेजी रही। ——————— ये खबर भी पढ़ें… सोना ₹2,399 सस्ता होकर ₹96,085 पर आया: एक दिन पहले एक लाख रुपए कीमत का ऑल टाइम हाई बनाया था कल यानी बुधवार, 23 अप्रैल को सोने में बड़ी गिरावट रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम ₹2,399 कम होकर ₹96,085 पर आ गया है। इससे पहले 10 ग्राम सोने की कीमत ₹98,484 थी। मंगलवार को भोपाल और इंदौर में 24 कैरेट सोने की कीमत एक लाख रुपए प्रति दस ग्राम पहुंच गई थी। यह कीमत जीएसटी सहित थी। भोपाल में दस ग्राम सोने की कीमत ₹95,784 थी, जो जीएसटी सहित ₹1,02,021 पहुंच गई थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *