सेंसेक्स 1100 अंक चढ़कर 74900 के पार पहुंचा:निफ्टी में 350 अंकों से ज्यादा कि तेजी, फार्मा और मेटल शेयर सबसे ज्यादा चढ़े
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी शुक्रवार (11 अप्रैल) को सेंसेक्स करीब 1100 अंक (1.54%) की तेजी के साथ 75,900 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 350 अंकों से ज्यादा की तेजी है, ये 22,750 के स्तर पर है। फार्मा और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी है। NSE के 50 शेयरों में से 46 में तेजी है। निफ्टी फार्मा इंडेक्स में 3.02%, मेटल 2.71%, हेल्थकेयर 2.33%, ऑटो1.78% और रियल्टी 1.37% ऊपर है। बाजार में तेजी की वजह 9 अप्रैल को चीन को छोड़कर अन्य सभी देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ को 90 दिनों के लिए टालने के अमेरिकी राष्ट्रपति के फैसले के बाद वहां का बाजार 12% तक की तेजी के साथ बंद हुआ था। वहीं अगले दिन सुबह यानी, 10 अप्रैल को एशियाई बाजारों में भी 10% तक की तेजी आई थी। हमारा बाजार कल यानी गुरुवार को महावीर जयंती के कारण भारतीय बाजार शेयर बाजार बंद था। इसीलिए आज अमेरिकी और एशिया के अन्य बाजारों में गिरावट के बावजूद हमारा बाजार ऊपर है। अमेरिकी बाजार में 4% से ज्यादा की गिरावट बुधवार को गिरावट गिरकर बंद हुआ था शेयर बाजार 9 अप्रैल को सेंसेक्स 380 अंक गिरकर 73,847 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 137 अंक की गिरावट रही, ये 22,399 के स्तर पर बंद हुआ। आईटी, मेटल, बैंकिंग और फार्मा शेयर सबसे ज्यादा टूटे हैं। NSE का निफ्टी PSU यानी सरकारी बैंक 2.52% नीचे हैं। वहीं निफ्टी IT 2.19%, निफ्टी फार्मा 1.97%, निफ्टी रियल्टी 1.90% और निफ्टी मेटल 1.48% गिरकर बंद हुए।