सेंसेक्स 1000 अंक गिरकर 84600 पर आया:निफ्टी 250 पॉइंट से ज्यादा नीचे गिरा, रियल्टी-बैंकिंग सेक्टर के शेयर्स पर सबसे ज्यादा असर
महीने के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी 30 सितंबर को सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 84,550 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 250 अंक से ज्यादा की गिरावट है, ये 25,890 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में गिरावट और 7 में तेजी है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 35 में गिरावट और 15 में तेजी है। NSE के रियल्टी सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट है। इससे पहले शुक्रवार यानी 27 सितंबर को शेयर बाजार ने लगातार 8वे दिन ऑल टाइम हाई बनाया था। सेंसेक्स ने 85,978 और निफ्टी ने 26,277 का रिकॉर्ड स्तर छुआ था। एशियाई बाजार में आज मिलाजुला कारोबार डॉ. अग्रवाल हेल्थ केयर ने IPO लाने के लिए DRHP फाइल किया
टेमासेक होल्डिंग्स और TPG बैक्ड नेत्र देखभाल सर्विस डॉ. अग्रवाल हेल्थ केयर ने इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO के माध्यम से पैसे जुटाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया है। DRHP के मुताबिक, कंपनी 300 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर इश्यू करेगी। वहीं, कंपनी के प्रमोटर और मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए 69,568,204 इक्विटी शेयर बेचेंगे। इसके साथ ही भारत के पहले रजिस्टर्ड स्मॉल एंड मीडियम रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट, प्रॉपर्टी शेयर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (PSIT) ने भी 353 करोड़ रुपए का IPO लाने के लिए SEBI के पास DRHP फाइल किया है। डिफ्यूजन इंजीनियर्स के IPO के लिए बोली लगाने का आज आखिरी दिन
डिफ्यूजन इंजीनियर्स लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO के लिए बोली लगाने का आज आखिरी दिन है। यह इश्यू 26 सितंबर को ओपन हुआ था। पिछले दो कारोबारी दिन में डिफ्यूजन इंजीनियर्स का IPO टोटल 27.74 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 34.85 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 0.28 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 47.39 गुना सब्सक्राइब हुआ। 4 अक्टूबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। डिफ्यूजन इंजीनियर्स लिमिटेड इस इश्यू के जरिए टोटल ₹158 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी पूरे ₹158 करोड़ के 9,405,000 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है। कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए एक भी शेयर नहीं बेच रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें… शुक्रवार को बाजार ऑलटाइम हाई बनाकर गिरा था
इससे पहले शुक्रवार यानी 27 सितंबर को शेयर बाजार ने लगातार 8वे दिन ऑल टाइम हाई बनाया था। सेंसेक्स ने 85,978 और निफ्टी ने 26,277 का रिकॉर्ड स्तर छुआ था। हालांकि, बाद में इसमें गिरावट देखने को मिली और सेंसेक्स 264 अंक की गिरावट के साथ 85,571 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 37 अंक की गिरावट रही, ये 26,178 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में तेजी और 15 में गिरावट रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 29 में तेजी और 20 में गिरावट रही। जबकि, एक शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुआ। NSE के मीडिया सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.55% की गिरावट थी। जबकि, ऑयल एंड गैस में सबसे ज्यादा 2.37% की तेजी थी।