Friday, July 18, 2025
Latest:
Business

सेंसेक्स 100 अंक चढ़कर 78,100 पर कारोबार कर रहा:निफ्टी में 50 अंक की तेजी;  इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, एयरटेल के शेयर 2% चढ़े

Share News

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन आज यानी बुधावार (26 मार्च) को सेंसेक्स करीब 100 अंक चढ़कर 78,100 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 50 अंक की तेजी है, ये 23,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी है। इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, एयरटेल में 2% तक की तेजी है। NSE के 50 शेयरों में से 34 में गिरावट है। मेटल रियल्टी और IT सेक्टर में मामूली तेजी है। ग्लोबल मार्केट मिलाजुला कारोबार, FII की खरीदारी जारी… मंगलवार को लगातार 7वें दिन ऊपर बंद हुआ था सेंसेक्स हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन कल यानी मंगलवार (25 मार्च) को सेंसेक्स 32 अंक चढ़कर 78,017 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 10 अंक की तेजी रही, ये 23,668 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 10 में तेजी जबकि 20 में गिरावट रही। अल्ट्राटेक सिमेंट में 3.32%, बजाज फिनसर्व में 2.16% और इंफोसिस में 1.71% की तेजी रही। जबकि जोमैटो (5.57%), इंडसइंड बैंक (5.09%) और अडाणी पोर्ट्स (1.89%) नीचे बंद हुए। निफ्टी के 50 शेयरों में से 34 गिरकर बंद हुए। निफ्टी के कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मीडिया, मेटल फार्मा और ऑयल एंड गैस में करीब 2% की गिरावट रही। अच्छे वैल्यूएशन पर बाजार, तेजी जारी रह सकती है केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के अनुसार बाजार को गिराने वाले जो भी इवेंट थे उसे हम डाइजेस्ट कर चुके हैं। जैसे इजराइल-हमास जंग, ट्रेड वॉर, रूस-यूक्रेन जंग। इसके अलावा पहले भारतीय बाजार ओवर वैल्यूड था जो गिरावट के बाद अपनी सही वैल्यू पर आ गया है। कई बड़े शेयर डिस्काउंट में मिल रहे हैं जिसमें लोग खरीदी कर रहे हैं। इन कारणों से अब बाजार में तेजी है और आगे भी इसके जारी रहने कर उम्मीद है। ———————— ये खबर भी पढ़ें… सबसे बड़े फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट सेशन का वर्ल्ड रिकॉर्ड: हरशुभ शाह के सेशन में 5,293 लोग शामिल हुए; महीने में 1-2 बार ही ट्रेड करने की सलाह जैनम ब्रोकिंग ने सबसे बड़ा फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट सेशन कंडक्ट करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। 22 मार्च को सूरत में आयोजित इंडियन ऑप्शन्स कॉन्क्लेव के एक सेशन में 5,293 लोग शामिल हुए। वेल्थ व्यू एनालिटिक्स के फाउंडर हरशुभ शाह के सेशन में ये रिकॉर्ड बना है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *