Monday, July 21, 2025
Latest:
Business

सेंसेक्स 100 अंक गिरकर 80,200 पर कारोबार कर रहा:निफ्टी में गिरावट, बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस के शेयर 5.5% टूटे

Share News

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन आज यानी 30 अप्रैल को शेयर बाजार गिरावट है। सेंसेक्स 100 अंक गिरकर 80,200 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी करीब 20 अंक की गिरावट है, ये 24,300 पर कारोबार कर है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में गिरावट है। बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस के शेयर 5.5% तक गिरे हैं। वहीं, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, SBI और जोमैटो के शेयर 3% तक टूटे हैं। पावर ग्रिड 1% ऊपर है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 27 में गिरावट है। NSE के सेक्टोरल इंडाइसेज में सरकारी बैंक का इंडेक्स 1.64%, मीडिया 1.56% और ऑटो 0.55% नीचे हैं। जबकि, रियल्टी सेक्टर में 1.44% की तेजी है। ग्लोबल मार्केट में मिला जुला कारोबार, विदेशी निवेशकों की खरीदारी जारी एथर एनर्जी के IPO में निवेश का आज आखिरी दिन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी का IPO कल यानी 28 अप्रैल से ओपन है। निवेशक इसके लिए 30 अप्रैल तक बोली लगा सकेंगे। इस IPO का इश्यू प्राइस ₹304-₹321 प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी इस पब्लिक इश्यू के जरिए 8.18 करोड़ शेयर्स बेचकर ₹8,750 करोड़ जुटाना चाहती है। कल बाजार में रही थी तेजी हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी कल (29 अप्रैल) को शेयर बाजार फ्लैट कारोबार रहा। सेंसेक्स 70 अंक चढ़कर 80,288 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 7 अंक की तेजी रही, ये 24,336 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 11 में तेजी रही। रिलायंस और टेक महिंद्रा के शेयर में 2.2% से ज्यादा की तेजी रही। अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड और सनफार्मा के शेयर 2.3% से ज्यादा गिरकर बंद हुए। निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 में गिरावट रही। NSE के सेक्टोरल इंडाइसेज में सबसे ज्यादा गिरावट फार्मा में 1.06%, मेटल में 0.95% और मीडिया में 0.79% रही। IT में 1.23% की तेजी रही। ——————- ये खबर भी पढ़ें… इंडसइंड बैंक के CEO सुमंत कठपालिया ने इस्तीफा दिया: बैंक के डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में गड़बड़ी के बाद फैसला लिया; 12 साल तक मैनेजमेंट का हिस्सा रहे इंडसइंड बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO सुमंत कठपालिया ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। यह फैसला 29 अप्रैल से ही प्रभावी होगा। कठपालिया ने अपने इस्तीफे का कारण बैंक के डेरिवेटिव्स पोर्टफोलियो में 2.27% के नेटवर्थ घाटे से जुड़ी जिम्मेदारी को बताया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *