सेंसेक्स में 900 अंक की गिरावट:ये 83,400 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी भी 300 अंक फिसला; ऑटो और बैंकिंग शेयर्स टूटे
शेयर बाजार में आज यानी 3 अक्टूबर को बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 900 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 83,400 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी करीब 300 अंक की गिरावट है, ये 25,500 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज ऑटो, एनर्जी और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है। MM, टाटा मोटर्स और मारुति में करीब 2% की गिरावट है। इस हफ्ते अब तक बाजार में करीब 2,500 अंक की गिरावट देखने को मिल चुकी। बाजार में गिरावट के 3 कारण KRN हीट एक्सचेंजर का शेयर 118% ऊपर लिस्ट KRN हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर इश्यू प्राइस से 118.18% ऊपर ₹480 पर लिस्ट हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर शेयर इश्यू प्राइस से 113.64% ऊपर ₹470 पर लिस्ट हुआ। इस इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग का इश्यू प्राइस ₹220 था। पूरी खबर पढ़ें एशियाई बाजार में बढ़त रही 8 अक्टूबर को ओपन होगा गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग का IPO गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO 8 अक्टूबर को ओपन होगा। निवेशक इस इश्यू के लिए 10 अक्टूबर तक बिडिंग कर सकेंगे। 15 अक्टूबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे। पूरी खबर पढ़े मंगलवार को बाजार में रही थी गिरावट इससे पहले मंगलवार यानी 1 अक्टूबर को सेंसेक्स 33 अंक की गिरावट के साथ 84,266 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में भी 15 अंक की गिरावट रही, ये 25,796 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर बाजार बंद था।