सेंसेक्स में 300 अंक से ज्यादा की तेजी:79,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा, बैंकिंग और IT शेयर्स में ज्यादा बढ़त
शेयर बाजार में आज यानी 28 अक्टूबर को तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 79,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 50 अंक से ज्यादा की तेजी है, ये 24,250 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में तेजी और 6 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। बैंकिंग, IT और एनर्जी शेयर्स में आज ज्यादा बढ़त देखने को मिल रही है। आज वारी एनर्जीज और दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स इंडिया के शेयर की बाजार में लिस्टिंग होगी। एशियाई बाजार में आज तेजी एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के IPO का आज दूसरा दिन ट्रांसपोर्ट, कंस्ट्रक्शन, ऑयल एंड गैस सेक्टर में काम करने वाली कंपनी एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के IPO का आज यानी 28 अक्टूबर को दूसरा दिन है। पहले दिन वारी एनर्जीज का IPO टोटल 10% सब्सक्राइब हुआ। इस इश्यू के लिए 29 अक्टूबर तक बोली लगा सकते हैं। कंपनी के शेयर 4 नवंबर को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे। पूरी खबर पढ़ें शुक्रवार को बाजार में रही थी गिरावट इससे पहले शुक्रवार यानी 25 अक्टूबर को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 662 अंक (0.83%) की गिरावट के साथ 79,402 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 218 अंक (0.90%) गिरा, ये 24,180 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, BSE स्मॉल कैप 1,307 अंक (2.44%) गिरकर 52,335 के स्तर पर बंद हुआ था।