Saturday, April 19, 2025
Latest:
Business

सेंसेक्स में 300 अंक से ज्यादा की गिरावट:ये 80,800 के स्तर पर कारोबार कर रहा, मेटल और ऑटो शेयर फिसले

Share News

शेयर बाजार में आज यानी 22 अक्टूबर को गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 80,800 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 100 अंक से ज्यादा की गिरावट है और ये 24,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में गिरावट और 7 में तेजी देखने को मिल रही है। आज मेटल, बैंकिंग और ऑटो शेयर्स में आज गिरावट है। टाटा मोटर्स, मारुति और MM के शेयर में 2% से ज्यादा की गिरावट है। एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला कारोबार आज 2 IPO का दूसरा दिन
आज यानी 22 अक्टूबर को 2 IPO का दूसरा दिन है। ये IPO दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड और वारी एनर्जीज लिमिटेड कंपनी के रहेंगे। निवेशक इस इश्यू के लिए 23 अक्टूबर तक बिडिंग कर सकेंगे। 28 अक्टूबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे। पूरी खबर पढ़ें कल बाजार में रही थी गिरावट
इससे पहले कल यानी 21 अक्टूबर को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स 73 अंक की गिरावट साथ 81,151 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 72 अंक की गिरावट रही, ये 24,781 के स्तर पर बंद हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *