सेंसेक्स में 200 अंक से ज्यादा की तेजी:निफ्टी में भी 70 अंक की बढ़त, बैंकिंग और IT सहित सभी सेक्टोरल इंडेक्स चढ़े
सेंसेक्स आज यानी 4 दिसंबर को 200 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 81,050 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 70 अंक की तेजी है, ये 24,530 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स 30 शेयरों में से 24 में तेजी और 6 में गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 36 में तेजी और 14 में गिरावट देखने को मिल रही है। NSE के सभी सेक्टोरल इंडेक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। एशियाई बाजार में आज मिला-जुला कारोबार प्रॉपर्टी शेयर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट के IPO का आज आखिरी दिन
भारत के पहले रजिस्टर्ड स्मॉल एंड मीडियम ट्रस्ट (SM-REIT), प्रॉपर्टी शेयर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (PSIT) के IPO का आज यानी 4 दिसंबर को आखिरी दिन है। 9 दिसंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। कल बाजार में रही थी तेजी
इससे पहले कल यानी 3 दिसंबर को शे यर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 597 अंक की तेजी के साथ 80,845 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 181 अंक की तेजी रही, ये 24,457 के स्तर पर बंद हुआ था।