सेंसेक्स में 200 अंक से ज्यादा की तेजी:ये 81,100 के स्तर पर कारोबार कर रहा, बैंकिंग और IT शेयर्स में बढ़त
शेयर बाजार में आज यानी 22 अगस्त को बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 81,100 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 50 में भी अंक से ज्यादा की तेजी है। ये 24,850 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में तेजी और 7 में गिरावट है। बैंकिंग और IT शेयर्स में बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं ओला इलेक्ट्रिक के शेयर में आज 2% से ज्यादा की गिरावट है। जापान के निक्केई इंडेक्स में तेजी ओरिएंट टेक्नोलॉजीज का IPO दूसरा दिन
IT सॉल्यूशन प्रोवाइड करने वाली कंपनी ओरिएंट टेक्नोलॉजीज का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO का आज दूसरा दिन है। निवेशक 23 अगस्त तक इसके शेयर्स के लिए बोली लगा सकेंगे। कंपनी इस इश्यू के जरिए 214.76 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। ओरिएंट टेक्नोलॉजीज ने इस इश्यू का प्राइस बैंड 195 रुपए से 206 रुपए तक तय किया है। रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 72 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइस बैंड 206 रुपए के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,832 इन्वेस्ट करने होंगे। पूरी खबर पढ़ें कल बाजार में रही थी तेजी
इससे पहले कल यानी 21 अगस्त को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 102 अंक (0.13%) की तेजी के साथ 80,905 के स्तर पर बंद हुआ थ्ज्ञज्ञ। वहीं निफ्टी में 71 अंक (0.29%) की तेजी रही। ये 24,770 के स्तर पर बंद हुआ था।