Thursday, April 24, 2025
Latest:
Business

सेंसेक्स में 170 अंक से ज्यादा की तेजी:निफ्टी भी 60 अंक चढ़ा, NSE के सभी सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त

Share News

सेंसेक्स आज यानी 10 अक्टूबर को 170 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 81,640 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 60 अंक की तेजी है, ये 25,040 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में तेजी और 4 में गिरावट रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 44 में तेजी और 6 में गिरावट रही। NSE के सभी सेक्टोरल इंडेक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। विदेशी निवेशकों ने ₹4,562.71 करोड़ के शेयर बेचे गरुड़ कंस्ट्रक्शन के IPO के लिए बोली लगाने का आज आखिरी दिन गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO के लिए बोली लगाने का आज आखिरी दिन है। दो दिन में यह IPO टोटल 4.12 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 6.76 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 0.91 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 2.59 गुना सब्सक्राइब हुआ। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें… कल बाजार में रही थी गिरावट इससे पहले कल यानी 9 अक्टूबर को सेंसेक्स 167 अंक की गिरावट के साथ 81,467 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 31 अंक की गिरावट रही, ये 24,981 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, BSE स्मॉल कैप 670 अंक चढ़कर 56,110 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में तेजी और 13 में गिरावट थी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 में गिरावट और 19 में तेजी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *