Business

सेंसेक्स में 150 अंक की तेजी:81,300 के स्तर पर कारोबार कर रहा, निफ्टी भी 50 अंक चढ़ा; एनर्जी और IT शेयर्स में बढ़त

Share News

शेयर बाजार में आज यानी 16 जून को बढ़त है। सेंसेक्स करीब 150 अंक की तेजी के साथ 81,300 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी करीब 50 अंक की तेजी है, ये 24,750 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी और 12 में गिरावट देखने को मिल रही है। आज एनर्जी, IT और FMCG शेयर्स में बढत है। वहीं बैंकिंग और ऑटो शेयर्स दबाव में कारोबार कर रहे हैं। एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार ओसवाल पंप्स के IPO में निवेश का मौका
पंप और मोटर बनाने वाली कंपनी ओसवाल पंप्स का IPO यानी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग 13 जून से ओपन हो गया है। निवेशक इसमें 17 जून तक अप्लाई कर सकते हैं। कंपनी के शेयर 20 जून को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। ओसवाल पंप्स IPO के जरिए कुल ₹1,387.34 करोड़ जुटाना चाहती है। इसमें से ₹890 करोड़ के नए शेयर (फ्रेश इश्यू) जारी किए जाएंगे और ₹497.34 करोड़ के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचे जाएंगे। बीते हफ्ते बाजार में रही थी गिरावट
इससे पहले शुक्रवार यानी 13 जून को शेयर बाजार में गिरावट रही थी। सेंसेक्स 573 अंक गिरकर 81,118 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी करीब 169 अंक की गिरावट रही, ये 24,718 के स्तर पर बंद हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *