सेंसेक्स में 100 अंक से ज्यादा की गिरावट:निफ्टी भी 40 अंक गिरा, FMCG और IT शेयरों में बिकवाली
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी 13 सितंबर को सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 82,830 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 40 अंक की गिरावट है, ये 25,350 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 10 में तेजी और 20 में गिरावट है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 17 में तेजी और 33 में गिरावट है। NSE के सेक्टोरल इंडेक्स में FMCG और IT शेयर्स में बिकवाली देखने को मिल रही है। एशियाई बाजार में मिला-जुला कारोबार वेस्टर्न कैरियर्स का IPO ओपन हुआ लाइट लॉजिस्टिक्स कंपनी वेस्टर्न कैरियर्स लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO आज ओपन हो गया है। निवेशक 18 सितंबर तक शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। 23 सितंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें… कल बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया था इससे पहले कल यानी 12 सितंबर को सेंसेक्स ने 83,116 और निफ्टी ने 25,433 का नया ऑल टाइम हाई बनाया था। हालांकि बाद में ये दोनों इंडेक्स थोड़ा नीचे आए और सेंसेक्स 1,439 अंक (1.77%) चढ़कर 82,962 और निफ्टी 470 (1.89%) अंक चढ़कर 25,388 के स्तर पर बंद हुआ था।