सेंसेक्स में 100 अंक से ज्यादा की तेजी:ये 77,800 के स्तर पर कारोबार कर रहा, बैंकिंग और मेटल शेयर्स में बढ़त
शेयर बाजार में आज यानी 18 नवंबर को गिरावट देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 77,800 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी करीब 20 अंक की तेजी है, ये 23,550 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में तेजी और 11 में गिरावट देखने को मिल रही है। आज बैंकिंग और मेटल शेयर्स में ज्यादा बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं IT और FMCG शेयर्स में आज गिरावट है। एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस के IPO का आखिरी दिन जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस के IPO के लिए बोली लगाने का आज तीसरा और आखिरी दिन है। दो दिनों में यह इश्यू टोटल 32% सब्सक्राइब हुआ है। रिटेल कैटेगरी में यह IPO 92%, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटगरी में 25% और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 4% सब्सक्राइब हो चुका है। पूरी खबर पढ़ें बीते हफ्ते बाजार में रही थी गिरावट इससे पहले गुरुवार यानी 14 नवंबर को सेंसेक्स 110 अंक की गिरावट के साथ 77,580 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 26 अंक की गिरावट रही, ये 23,532 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, BSE स्मॉलकैप 429 अंक चढ़कर 52,381 पर बंद हुआ था।