Monday, July 21, 2025
Latest:
Sports

सूर्या ने पीछे की ओर दौड़कर कैच लिया:अभिषेक का फ्लाइंग किस सेलिब्रेशन, सैमसन ने छक्का लगाकर शुरुआत की; टॉप मोमेंट्स

Share News

भारत ने पांचवें टी-20 में इंग्लैंड को 150 रन से हरा दिया। मुंबई में अभिषेक शर्मा के 135 रन के दम पर भारत ने 248 का टारगेट दिया। जवाब में मोहम्मद शमी के 3 और शिवम दुबे के 2 विकेट से इंग्लिश टीम 10.3 ओवर में 97 रन पर सिमट गई। रविवार को रोचक मोमेंट्स देखने को मिले। संजू सैमसन ने पारी का खाता सिक्स लगाकर खोला। वे चोटिल हुए तो उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की। अभिषेक ने फ्लाइंग किस सेलिब्रेशन किया। सूर्यकुमार यादव ने पीछे की तरफ दौड़कर कैच लिया। पढ़िए मुंबई टी-20 के टॉप मोमेंट्स… 1. आमिर खान, ऋषि सुनक और प्रिंस एडवर्ड स्टेडियम पहुंचे टॉस से पहले पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, बॉलीवुड स्टार आमिर खान और ब्रिटेन के प्रिंस एडवर्ड मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे। कप्तान सूर्यकुमार यादव और इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने ब्रिटेन के प्रिंस एडवर्ड से मुलाकात की। प्रिंस एडवर्ड को एडिनबर्ग के ड्यूक की उपाधि मिली हुई है। बॉलीवुड स्टार आमिर खान अपने बेटे जुनैद की नई फिल्म ‘लवयाप्पा’ का प्रमोशन करने के लिए वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे। उन्होंने पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना, पीयूष चावला और आकाश चोपड़ा से बातचीत भी की। वहीं ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने इंग्लिश कप्तान जोस बटलर और सपोर्ट स्टाफ से बात की। 2. संजू ने पारी का खाता सिक्स से खोला पिछले 4 मैच से शॉर्ट बॉल पर आउट हो रहे संजू सैमसन ने भारतीय पारी की शुरुआत सिक्स के साथ की। उन्होंने पहला ओवर डाल रहे जोफ्रा आर्चर की पहली बॉल पर डीप मिडविकेट के ऊपर से सिक्स लगाया। आर्चर ने पहली बॉल शॉर्ट ऑफ लेंथ फेंकी थी। 3. सैमसन की उंगली पर बॉल लगी, जुरेल कीपिंग करने आए
पहले ओवर की तीसरी बॉल संजू सैमसन की उंगली पर जा लगी। यहां जोफ्रा ने ऑफ स्टंप पर शॉर्ट बॉल डाली थी। संजू के चोटिल होने पर फिजियो मैदान पर आए। हालांकि, संजू कुछ ही देर बाद ठीक होकर वापस बैटिंग करने लगे। उन्होंने ओवर की आखिर 2 बॉल पर एक छक्का और एक चौका भी लगाया। इंग्लिश पारी में उंगली पर चोट की वजह से संजू विकेटकीपिंग करने नहीं आए। उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की। 4. अभिषेक का फ्लाइंग किस सेलिब्रेशन अभिषेक शर्मा ने 17 बॉल पर हाफ सेंचुरी पूरी की। उन्होंने अर्धशतक लगाने के बाद स्टैंड की तरफ फ्लाइंग किस देकर सेलिब्रेट किया। अभिषेक भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने 37 बॉल पर सेंचुरी भी लगाई। वे भारत के लिए सेकेंड फास्टेस्ट सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज हैं। 5. अक्षर रन आउट हुए 20वें ओवर की आखिरी बॉल पर ऑलराउंडर अक्षर पटेल रन आउट हो गए। जैमी ओवर्टन ने अक्षर को लो फुल टॉस बॉल फेंकी, वे डीप मिडविकेट की ओर शॉट खेलते ही 2 रन लेने के लिए दौड़ पड़े। अक्षर दूसरा रन के लिए दौड़े, लेकिन लियम लिविंगस्टन ने स्टंप की तरफ थ्रो कर दिया। विकेटकीपर फिल सॉल्ट ने बॉल कलेक्ट की और अक्षर रनआउट हो गए। 6. चक्रवर्ती ने डाइविंग कैच लिया इंग्लिश पारी के छठे ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने हैरी ब्रूक का आउटफील्ड पर डाइविंग कैच लपका। रवि बिश्नोई के ओवर की दूसरी बॉल पर ब्रूक ने स्वीप शॉट खेला। डीप फाइन लेग पर खड़े वरुण चक्रवर्ती ने अपनी दाईं ओर करीब 10 मीटर दौड़ कर डाइव लगाई और शानदार कैच पकड़ लिया। ब्रूक 2 रन बनाकर आउट हुए। 7. सूर्या ने पीछे की ओर दौड़ते हुए कैच पकड़ा अभिषेक शर्मा के लिए रविवार का दिन शानदार रहा। उन्होंने अपने पहले ओवर की पहली और पांचवीं बॉल पर विकेट लिया। अभिषेक की पांचवीं बॉल पर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शानदार कैच पकड़ा। यहां अभिषेक ने जैमी ओवर्टन को फुल लेंथ की बॉल डाली। उन्होंने बड़ा शॉट खेला लेकिन बॉल, बैट का बाहरी किनारा लेकर शॉर्ट कवर पर खड़े सूर्यकुमार यादव के पास गई। उन्होंने अपने पीछे की ओर दौड़ते हुए शानदार कैच लपक लिया। 8. रिव्यू से भारत को आखिरी विकेट मिला
11वें ओवर की 2 बॉल पर मोहम्मद शमी ने 2 विकेट लिए। उन्होंने ओवर में आदिल रशीद और मार्क वुड को विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराया। शमी ने ओवर की तीसरी बॉल शॉर्ट लेंथ की फेंकी। यहां बॉल मार्क वुड के ग्लव्स से लगकर विकेटकीपर के हाथों में चली गई। भारतीय टीम ने अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉट आउट दे दिया। सूर्यकुमार यादव ने DRS लिया, जिसमें पता चला की मार्क वुड आउट थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *