सुबह उठते ही पैरों में है जलन या झनझनाहट? आजमाएं ये उपाय, दर्द भी होगा फुर्र!
Foot Care Tips: मौजूदा समय में इंसान की जीवनशैली हाईटेक और सरल तो हो गई है, लेकिन इसके फायदे कम और दुष्परिणाम ज्यादा देखने को मिलते हैं, जिससे स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ रहा है. कई बार आपने महसूस किया होगा कि सुबह उठते ही पैरों के तलवों में जलन होती है, जो कई कारणों से हो सकती है. अगर यह समस्या बार-बार हो रही है, तो यह कुछ बीमारियों या शारीरिक असंतुलन का संकेत हो सकता है. (रिपोर्टः आदर्श/ देहरादून)