Health सुबह उठकर खाली पेट पिएं यह जहर जैसा कड़वा जूस ! एक कप भी पी लिया, तो होगा कमाल July 16, 2025 shishchk Share NewsBitter Gourd Juice Benefits: करेला का जूस जितना कड़वा होता है, उतना ही शरीर के लिए फायदेमंद है. इस जूस में पोषक तत्वों का भंडार होता है और इसका सेवन करने से कई परेशानियों से राहत मिल सकती है. यह जूस बेहद कमाल का होता है.