सुकून की चाबी है निर्गुंडी, वात हो या दर्द, इन रोगों की मानी जाती है काल
Nirgundi Benefits in Hindi: हमारे आसपास कई ऐसे पेड़-पौधे हैं, जो औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं. कोरोना वायरस जैसी भयानक बीमारी के बाद आयुर्वेदिक औषधियों के इस्तेमाल को बढ़ावा मिला है. गिलोय, हल्दी, तुलसी, अश्वगंधा, मुलेठी जैसी चीजों के बारे में अधिकांश लोग जान चुके हैं. इन्हीं में से एक औषधि निर्गुंडी भी है, जो कई बीमारियों से दूर रखने में मदद करती है. (रिपोर्टः लता प्रसाद/ बागेश्वर)