सुकर से कैसे फैलता है संचारी रोग, एक्सपर्ट से जानें सब
बलिया के उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. एसडी द्विवेदी ने बताया कि सुकर पालन से संचारी रोग का खतरा बना रहता है. यदि सुकर को कोई मच्छर काट लिया और वही मच्छर मनुष्य को भी काट ले तो सुकर के बजाय मनुष्य के लिए जानलेवा साबित हो सकता है. सबसे बेहतर उपाय यह होता है कि सुकर पालन आबादी से दूर करें, ताकि गंभीर रोगों पर नियंत्रण पाया जा सके.