सीहोर में वेब सीरीज पंचायत-4 की शूटिंग:अगले साल रिलीज हो सकती है; पता चलेगा प्रधान जी को किसने मारी थी गोली
ओटीटी प्लेटफॉर्म की चर्चित वेब सीरीज पंचायत के चौथे सीजन की शूटिंग सीहोर जिले में अलग-अलग लोकेशन की जा रही है। अक्टूबर के आखिरी में शुरू हुआ शूट ग्राम पंचायत महोडिया, चांदबड़, निपानिया में हो चुका है। लोगों में पंचायत-4 को लेकर जबरदस्त उत्साह दिख रहा है। माना जा रहा है कि चौथा सीजन अगले साल ही रिलीज हो सकता है। इस सीजन में पिछले सीजन में छूटे कई सवालों के जवाब मिल सकते हैं। एक तरफ जहां प्रधान जी पर गोली चलाने वाले का खुलासा हो सकता है वहीं पंचायती चुनाव की सरगर्मी भी दिखेगी। सीहोर के कई गांव के लोगों और भोपाल के कलाकार भी पंचायत-4 में अपने अभिनय का रंग बिखेरते नजर आएंगे। सीरीज की शूटिंग के दौरान कोई दिक्कत न हो, इसके लिए गांव के लोग भी मेकर्स को भरपूर मदद कर रहे हैं। किसी भी तरह की परेशानी न आए इसके इंतजाम रखे गए हैं। देखिए पंचायत-4 की शूटिंग की तस्वीरें… अगले साल आ सकता है ‘पंचायत’ का चौथा सीजन
सीहोर में तेजी के साथ पंचायत-4 की शूटिंग हो रही है। माना जा रहा है कि मेकर्स अगले साल यानी 2025 में इसे रिलीज कर सकते हैं। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है। अब तक आ चुके सीजन के आधार पर देखें तो फिर चौथा सीजन 2026 में ही आएगा, क्योंकि इस सीरीज के पिछले तीन पार्ट दो-दो साल के अंतराल में आए हैं। इस बार स्टोरी चुनाव पर केंद्रित हो सकती है
सूत्रों की मानें तो पंचायत-4 की कहानी चुनाव केंद्रित हो सकती है। तीसरे सीजन में भी देखने को मिला था कि भूषण कुमार शर्मा (बनराकस) अपनी पत्नी, विनोद और माधव के साथ विधायक से मिलने पहुंचे थे। यहां उन्होंने पत्नी काे प्रधान का चुनाव लड़ाने की इच्छा जताई थी। इसलिए भी इस स्टोरी के चुनाव केंद्रित होने का दावा और मजबूत हो जाता है। वेब सीरीज में उत्तर प्रदेश के बलिया जिले का फुलेरा गांव दिखाया गया है। इस बार स्टोरी अगर चुनाव केंद्रित रही तो, उस तरफ की दबंगई भी देखने को मिल सकती है। चुनाव के समय यह देखना भी दिलचस्प रहेगा कि ग्रामीण किसका समर्थन करते हैं। प्रधान जी को गोली किसने मारी, पता चल सकता है
वेब सीरीज के तीसरे सीजन में प्रधान जी (रघुवीर यादव) गोली लगने से घायल हो गए थे। उन पर हमला किसने किया, पंचायत फैन्स में इस बात को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। माना जा रहा है कि अब वेब सीरीज के चौथे सीजन में यह पता लग सकता है कि आखिर प्रधान जी को गोली किसने मारी। गांव के लोगों को भी मिला अभिनय करने का मौका
सूत्रों के मुताबिक शूटिंग के दौरान सीहोर के स्थानीय लोगों को भी काम करने का मौका मिला है। कई ग्रामीण वोटर का किरदार निभा रहे हैं। वहीं कुछ लोग पुलिस, पत्रकार, वोटिंग मशीन ऑपरेटर जैसे रोल में नजर आएंगे। महोडिया के लोगों ने बताया कि पिछले सीजन में भी 90 से ज्यादा स्थानीय कलाकारों ने छोटे-छोटे रोल किए थे। ऑन स्क्रीन फुलेरा गांव असल में महोडिया
पंचायत सीरीज के पहले, दूसरे और तीसरे सीजन में उत्तर प्रदेश के फुलेरा गांव को दिखाया है। दरअसल, उस फुलेरा की शूटिंग सीहोर की महोडिया पंचायत में हुई है। इस वेब सीरीज में दिखाई जाने वाले दूसरे स्पॉट भी सीहोर जिले में ही फिल्माए जा रहे हैं।