Saturday, March 15, 2025
Latest:
International

सीरिया में ISIS चीफ अबू खदीजा ढेर:इराकी सेना का बड़ा ऑपरेशन सफल, पीएम सुदानी बोले- ये दुनिया का सबसे खतरनाक आतंकी था

Share News

इराक की सेना ने एक बड़े सैन्य अभियान में ISIS के सीरिया प्रमुख अबू खदीजा को मार इसकी पुष्टि इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने शुक्रवार को किया। इस पूरे ऑपरेशन में अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन ने भी सहयोग दिया। प्रधानमंत्री सुदानी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘अबू खदीजा इराक और दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादियों में से एक था।’ कभी इराक और सीरिया के बड़े हिस्से पर कब्जा करने वाला ISIS अब फिर से संगठित होने की कोशिश कर रहा है। 2014 में अबू बक्र अल-बगदादी ने इराक और सीरिया के एक बड़े हिस्से में खिलाफत का ऐलान किया था, लेकिन 2019 में वह अमेरिकी सेना के ऑपरेशन में मारा गया। इसके बाद संगठन का पतन शुरू हो गया। ISIS हमलों की संख्या दोगुनी करने की फिराक में अमेरिकी सेंट्रल कमांड (CENTCOM) के अनुसार, 2024 की पहली छमाही में ISIS ने इराक और सीरिया में 153 हमले किए। यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में दोगुना हो सकता है, जिससे यह साफ है कि आतंकवादी संगठन फिर से मजबूत होने की कोशिश कर रहा है। राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हालांकि, बगदादी की मौत के बाद से ISIS का नेतृत्व लगातार अस्थिर बना हुआ है, क्योंकि उसके उत्तराधिकारी लंबे समय तक जीवित नहीं रह पाए। इसके बावजूद, यह संगठन मध्य पूर्व, पश्चिम और एशिया में अपनी शाखाओं और गठजोड़ के जरिए बड़ा खतरा बना हुआ है। इराकी सेना की कार्रवाई जारी रहेगी इराकी सरकार ने स्पष्ट किया है कि देश में ISIS के बचे हुए आतंकियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी। —————————— सीरिया से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… बगदादी के लेफ्टिनेंट जुलानी ने सीरिया में कैसे किया तख्तापलट:डॉक्टरी की पढ़ाई छोड़कर जिहादी बना, अल कायदा को धोखा देकर असद की हुकूमत खत्म की
तारीख 8 दिसंबर, भारत में रात के करीब 12 बजे थे। तभी खबर आई कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद अपना देश छोड़कर पूरे परिवार के साथ रूस भाग चुके हैं। 27 नवंबर को जब सीरिया के विद्रोहियों ने वहां के दूसरे सबसे बड़े शहर अलेप्पो पर हमला किया तो शायद ही असद ने सोचा होगा कि उनके शासन की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *