सीरिया में महिलाओं के लिए नया ड्रेस कोड लागू:समुद्र किनारे पूरा शरीर ढकना जरूरी; पुरुषों के बिना शर्ट रहने पर भी पाबंदी
सीरिया सरकार ने मंगलवार को एक नया ड्रेस कोड लागू किया है। इसके तहत अब महिलाओं को बीच यानी समुद्र किनारे पूरे कपड़े पहनना जरूरी होगा। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व राष्ट्रपति बशर अल असद के तख्तापलट के बाद सीरिया की सत्ता पर काबिज हुए अहमद अल-शरा की सरकार ने देश में सांस्कृतिक बदलाव करने का फैसला किया है। महिलाओं को कपड़ों से जुड़ा आदेश भी इसी का हिस्सा है। पर्यटन मंत्रालय ने कहा है कि इस फैसले को लोगों के हित को ध्यान में रखकर लिया गया है। पर्यटन मंत्री माजेन अल-सल्हानी ने फेसबुक पर पोस्ट लिखा… सार्वजनिक समुद्र तटों और पूलों पर आने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों को ऐसा स्विमवियर पहनना होगा जो मर्यादा और समाज के विभिन्न वर्गों की भावनाओं का ध्यान रखता हो। आदेश में बुर्किनी या शरीर को ज्यादा से ज्यादा ढकने वाले कपड़े पहनने के लिए कहा गया है। पुरुषों का सार्वजनिक जगहों पर बिना शर्ट के रहना प्रतिबंधित मंत्रालय ने नए नियमों में पुरुषों पर भी प्रतिबंध लगाए हैं। उन्हें सार्वजनिक स्थानों पर बिना शर्ट के रहने से मना किया गया है। हालांकि स्विमिंग एरिया, होटल लॉबी और फूड सर्विस एरिया के मामले में छूट दी गई है। आदेश में कहा गया है, बीच और पूल क्षेत्र से बाहर, सार्वजनिक स्थानों पर कंधे और घुटने ढकने वाले ढीले कपड़े पहनना बेहतर होगा। पारदर्शी या बहुत टाइट कपड़े पहनने से बचना चाहिए। हालांकि, मंत्रालय ने साफ किया है कि 4 स्टार या उससे ऊपर की रेटिंग वाले अंतरराष्ट्रीय और प्रीमियम रिसॉर्ट्स या होटलों में और प्राइवेट बीच और पूलों पर वेस्टर्न स्टाइल के स्विमवेयर पहने जा सकते हैं। सीरिया में इस्लामी शासन का प्रभाव दिखना शुरू सीरिया की अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा ने गाइडलाइंस से जुड़े आदेश को मंजूरी दे दी है। अल-शरा का यह कदम देश में बढ़ते इस्लामी प्रभाव को दिखाता है। मार्च में अल-शरा ने एक अंतरिम संविधान पर हस्ताक्षर किए थे, जिसमें अगले पांच वर्षों के लिए इस्लामी शासन को अनिवार्य किया गया है। उन्होंने दिसंबर में कहा था कि सीरिया का नया संविधान तैयार करने में तीन साल लग सकते हैं और चुनाव अगले पांच वर्षों में कराए जा सकते हैं। सीरिया अब देश में पर्यटन को बढ़ाने की कोशिशों में लगा हुआ है। पिछले महीने अमेरिका ने सीरिया पर लगे प्रतिबंधों को हटाकर उसकी राह आसान की है। ————————— सीरिया से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…. ट्रम्प ₹84 करोड़ के इनामी आतंकी रहे अल-शरा से मिले:पूर्व अल कायदा आतंकी को काबिल बताया; सीरिया पर लगे प्रतिबंध भी हटाए, जानिए वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सीरिया पर लगाए गए सभी अमेरिकी प्रतिबंधों को खत्म करने का आदेश दिया है। ट्रम्प ने कहा कि यह फैसला सीरिया को दोबारा तरक्की करने का मौका देगा। पूरी खबर यहां पढ़ें….