सीरिया में इदलिब शहर के बारूद डिपो में विस्फोट:2 की मौत, 71 से ज्यादा घायल; धमाके की वजह साफ नही
सीरिया के उत्तर-पश्चिमी शहर इदलिब में गुरुवार को एक गोला-बारूद डिपो में विस्फोट की वजह से 2लोग मारे गए हैं, जबकि 71 घायल हुए हैं। पीड़ितों की गिनती अभी भी जारी है। लोकल लोगों ने मीडिया को बताया कि इदलिब के उत्तर में मरात मिसरिन कस्बे में यह धमाका हुआ। लोकल इमरजेंसी टीम ने इसकी पुष्टि की है। कई लोग अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं, रेस्क्यू टीम बचाव कार्य में जुटी है। अभी तक विस्फोट की वजह का पता नहीं चल सका है। वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने अनुमान लगाया है कि यह धमाका इजराइली एयरस्ट्राइक की वजह से हुआ है। इस खबर को अपडेट किया जा रहा है…