सीने में दर्द या सांस लेने में प्रॉब्लम, तो समझ जाएं इस बीमारी के हैं लक्षण
सर्दियों का मौसम बच्चों के लिए कई बीमारियां लेकर आता है. खासकर निमोनिया का खतरा बढ़ जाता है. निमोनिया के शुरुआती लक्षणों को पहचानना और समय पर इलाज करना बहुत जरूरी है. जैसे लगातार खांसी और तेज बुखार, सांस लेने में कठिनाई या तेजी से सांस लेना, सीने में दर्द कमजोरी, होठों या नाखूनों का नीला पड़ना, भूख कम लगना और सुस्ती महसूस होना. यदि इन लक्षणों में से कोई दिखाई दें, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. (रिपोर्टः अंजू प्रजापति/रामपुर)