सीनियर टीचर भर्ती एग्जाम का शेड्यूल जारी:8 सब्जेक्ट में 2129 पदों पर होनी है भर्ती, 7 से 12 सितम्बर तक होंगे पेपर
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा, 2024 (माध्यमिक शिक्षा विभाग) का विषयवार विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षाएं 7 सितंबर से शुरू होकर 12 सितंबर 2025 तक चलेंगी । आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया- 8 विषयों को 4 ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप-ए में सामाजिक विज्ञान, ग्रुप-बी मे हिंदी, गुप-सी में विज्ञान, संस्कृत एवं उर्दू तथा ग्रुप-डी के अन्तर्गत गणित, अंग्रेजी एवं पंजाबी विषयों की परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। आयोग ने 11 दिसंबर 2024 को माध्यमिक शिक्षा विभाग में 8 विषयों के लिए वरिष्ठ अध्यापक के कुल 2129 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। एग्जाम डेट शेड्यूल