सीएचसी और पीएचसी में भी मिलेगी जांच की सुविधा, सरकार का ये है प्लान
नोडल अधिकारी डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लैब की सुविधा स्थापित कर रहे हैं. मशीनों और उपकरणों को स्थापित करने का काम चल रहा है. जल्द ही खून की लगभग 73 तरह की जांचों की सुविधा उपलब्ध होगी. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत लैब को स्थापित किया जा रहा है.