सिलबट्टा या मिक्सर ? मसाला पीसने के लिए क्या है बेस्ट ऑप्शन? जानें सब
Best Option For Grinding Spices : मिक्सर में बस दो मिनट में मसाला तैयार हो जाता है . साथ ही समय भी बचता है और मिर्च-मसालों की वजह से हथेलियों पर होने वाली जलन से भी छुटकारा मिलता है. सिलबट्टा या मिक्सर ? मसाला पीसने के लिए बेस्ट ऑप्शन क्या है. यह जानने के लिए लोकल 18 ने एक्सपर्ट से बात की.