सिर्फ फूल ही नहीं…इस पेड़ के जड़, तना और पत्तियों में भी छुपे हैं औषधीय गुण
Share News
आयुर्वेद में एक ऐसा खास पौधा है, जिसको जड़, तना व पत्तों के रस के खास औषधि गुण होते हैं. इसकी पत्तियां खुजली की समस्या के निदान में बहुत उपयोगी होती हैं. पत्तियों को पीसकर खुजली वाली जगह लगाने से तुरंत राहत मिलती है.