सिर्फ फाल्गुन के महीने में खिलता है ये फूल…दाग, धब्बे, पिंपल्स के लिए है काल
Seasonal flowers used in skincare: निमाड़ में पलाश को टिशू या खाखरा भी कहते है, इसके फूल कई बीमारियों के लिए गुणकारी माने गए है. वहीं, शास्त्रों में इस पेड़ पर त्रिदेवों ब्रह्म, विष्णु, महेश का वास माना जाता है. मान्यता है कि, पलाश के फूलों को घर में रखने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.