सिर्फ दो महीने बाजार में आती है ये हरी फली, विटामिन-प्रोटीन से होती है भरपूर
ग्रामीण इलाकों में इन दिनों एक खास सब्जी बाकला देखने को मिल रही है, जिसे फावा बीन्स के नाम से भी जाना जाता है, यह हरी सब्जी अपने पोषण गुणों और स्वास्थ्य लाभों के कारण काफी लोकप्रिय हो रही है. स्थानीय किसान इसे अपने खेतों में उगा रहे हैं और अब यह भरतपुर के बाजारों में भी उपलब्ध होने लगी है. (रिपोर्टः मनीष पुरी/ भरतपुर)